लाल बिहारी यादव - सदस्य विधान परिषद
सदस्य विधान परिषद ,संस्थापक,प्रधानाचार्य एवं प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट)
लाल बिहारी यादव एक शिक्षक हितैषी ,प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ है | समाजवादी पार्टी से वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ,2020 में सदस्य विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर ,एक इतिहास कायम किया | उत्तर प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाल बिहारी यादव ने सन् 2004 के जनवरी माह में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) की स्थापना की और तब से आज तक शिक्षक हितों के लिए हर संभव प्रयास किये जिससे उनका उत्थान हो सके |
लाल बिहारी यादव का जन्म 1 जुलाई 1960 को उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जनपद ग्राम विशुनपुर में जन्म हुआ हुआ | वर्त्तमान में राधा कृष्ण इण्टर कॉलेज खरिहानी आजमगढ़ में प्रधानचार्य के तौर पर कार्यरत है | लाल बिहारी यादव एक मध्यवर्गीय किसान परिवार से आते है | बचपन से ही कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने की चाहत रखने वाले लाल बिहारी यादव ने M.A , B.Ed एवं LLB से अपनी पढ़ाई पूरी की और शुरू के दिनों में लॉ की प्रैक्टिस भी की | बचपन से ही शिक्षा और शिक्षक के लिए हमेशा से तत्पर प्रयास करते रहे ,जिसका नतीजा ये हुआ की स्नातक की पढाई पुरे होते ही अपने क्षेत्र के बच्चो के भविष्य को देखते हुआ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की और कुछ समय पश्चात उन्होंने देखा की समाज को शिक्षित करने वाले शिक्षक की स्थिति बहुत ही दयनीय है |
शिक्षकों के हितों और अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए और शिक्षकों की समस्या को सरकार तक पहुंचने के लिए लाल बिहारी यादव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष बने और इनके नेतृत्व में शिक्षक समाज के लिए अनगिनत संघर्षों का रास्ता शुरू हुआ और इन्होने इसके लिए कई बार जेल भी गए। शिक्षक समाज के लिए जारी इनके आंदोलनों और संघर्षों को कुचलने के लिए श्री लाल बिहारी यादव जी पर 20 धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए पर शिक्षकों के लिए जारी इनके आंदोलन को दबाने की कोशिश को इनके दृढ़ निश्चय के आगे घुटने टेकने पड़े।
शिक्षक समाज के लिए 16 साल से संघर्ष और त्याग को देखते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) एवं समाजवादी पार्टी ने लाल बिहारी यादव को वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ,2020 में M.L.C पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है | माननीय लाल बिहारी यादव ने वाराणसी से जीत हासिल कर एक इतिहास कायम किया |