135244050_2837732619809421_8503391141903935941_o
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow

शिक्षक बंधुओ के लिए 2004 से संघर्षरत !!!

लाल बिहारी यादव - सदस्य विधान परिषद

सदस्य विधान परिषद ,संस्थापक,प्रधानाचार्य एवं प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट)

लाल बिहारी यादव एक शिक्षक हितैषी ,प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ है |समाजवादी पार्टी से वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ,2020 में सदस्य विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर ,एक इतिहास कायम किया |उत्तर प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाल बिहारी यादव ने सन् 2004 के जनवरी माह में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) की स्थापना की और तब से आज तक शिक्षक हितों के लिए हर संभव प्रयास किये जिससे उनका उत्थान हो सके |

लाल बिहारी यादव का जन्म 1 जुलाई 1960 को उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जनपद ग्राम विशुनपुर में जन्म हुआ हुआ | वर्त्तमान में राधा कृष्ण इण्टर कॉलेज खरिहानी आजमगढ़ में प्रधानचार्य के तौर पर कार्यरत है | लाल बिहारी यादव एक मध्यवर्गीय किसान परिवार से आते है | बचपन से ही कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने की चाहत रखने वाले लाल बिहारी यादव ने M.A ,B.Ed एवं LLB से अपनी पढ़ाई पूरी की और शुरू के दिनों में लॉ की प्रैक्टिस भी की | बचपन से ही शिक्षा और शिक्षक के लिए हमेशा से तत्पर प्रयास करते रहे ,जिसका नतीजा ये हुआ की स्नातक की पढाई पुरे होते ही अपने क्षेत्र के बच्चो के भविष्य को देखते हुआ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की और कुछ समय पश्चात उन्होंने देखा की समाज को शिक्षित करने वाले शिक्षक की स्थिति बहुत ही दयनीय है |

Read More

घोषणा पत्र

सन 2004 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की स्थापना के बाद से ही माननीय लाल बिहारी यादव जी शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी इसे दृढ़ता के साथ उठाने की शपथ लेते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट और माननीय लाल बिहारी यादव जी के संघर्षों ने शिक्षक आंदोलनों को एक नई पहचान दी और इन आंदोलनों को सड़क से उठाकर विधानसभा के घेराव तक पहुंचाया। पूरे प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज बनकर लाल बिहारी यादव जी ने दृढ़ता के साथ मानदेय एवं समान कार्य समान वेतन की आवाज को बुलंद किया।

माननीय लाल बिहारी यादव जी और वित्तविहीन गुट ने अपने संघर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को एक आंदोलन का रूप किया व इसके लिए लगातार संघर्षरत हैं।

माननीय लाल बिहारी यादव जी का मानना है कि सभी को समान शिक्षा का अधिकार है। इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) प्रदेश में समान शिक्षा व्यवस्था को लागू कराने के लिए संघर्ष करेगा।

राजकीय शिक्षकों की सेवानिवृत्ति को 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के लिए माननीय लाल बिहारी जी लगातार संघर्षरत है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) माननीय लाल बिहारी यादव जी के नेतृत्व में सभी संवर्ग के शिक्षकों राजकीय, अनुदानित, गैर अनुदानित, संस्कृत, मदरसा, कंप्यूटर, संविदा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु दृढ़ संकल्पित होकर उनकी लड़ाई लड़ेगा।

माननीय लाल बिहारी यादव जी L.T. व C.T. के शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूर कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण में दोनों विद्यालयों की सहमति की नीति को गलत मानते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) इसका विरोध करता रहा है और इसको समाप्त कराने हेतु माननीय लाल बिहारी यादव जी के नेतृत्व में इस नीति के समाप्त होने तक आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) माननीय लाल बिहारी यादव जी के नेतृत्व में संविधान की धारा 21 (1) को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था लागू कराने के लिए संघर्ष करेगा।

माननीय लाल बिहारी यादव जी शिक्षण समाज को ध्यान में रखते हुए शिक्षण सत्र को पूर्व की भांति जुलाई से जून तक कराने का प्रयास करेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) माननीय लाल बिहारी यादव जी के नेतृत्व में इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट की धारा 21 को पूर्ववत बहाली के लिए संघर्ष करेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) के संघर्ष !!!

Events

“उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट ) के आगामी घटना”

गोरखपुर जनपद प्रेसवार्ता

शिक्षक हित के लिए वित्त विहीन गुट और समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार |

Detail

गाजीपुर जनपद जिला कार्यकारिणी बैठक

शिक्षक हित और सम्मान के लिए गाजीपुर जनपद में कार्यकारिणी की बैठक !!!

Detail

सोनभद्र में जिला कार्यकारिणी बैठक

समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र में जिला कार्यकारिणी में आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गयी |

Detail

Multimedia

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिक्षक हित के लिए दिए गए सन्देश

शिक्षक समाज के लिए जारी संघर्षों की आवाज को विधान परिषद के पटल तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई |

एक शिक्षक का दायित्व हमे अच्छे से निभाना है, जन जन को जागरूक कर कोरोना को हराना है।

शिक्षकों की आवाज को और बुलंद करेंगे, लाल बिहारी जी सदन में भी संघर्ष करेंगे।

दीप बनें हम स्वयं धरा के, अंधकार को दूर भगायें। द्वेष दंभ की त्याग भावना, सदा दीप से हम मुस्कायें।

शिक्षक आंदोलनों व संघर्षों की आवाज लाल बिहारी यादव को हर शिक्षक बंधु तक पहुंचाएं।

शिक्षकों के लिए संघर्ष जिनका जारी हैं। वो वित्तविहीनों की उम्मीद, लाल बिहारी हैं।

FOLLOW

This message is only visible to admins.
Problem displaying Facebook posts.
Click to show error
Error: Error validating access token: The session has been invalidated because the user changed their password or Facebook has changed the session for security reasons. Type: OAuthException Subcode: 460

Instagram feed

This error message is only visible to WordPress admins
There has been a problem with your Instagram Feed.

CONTACT US